Panna News: समाधान ऑनलाइन के लंबित प्रकरणों का करें तत्परतापूर्वक निराकरण - कलेक्टर
- शत प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए
- टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए गए निर्देश
- एसडीएम संजय नागवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा है कि विभागीय अधिकारी आगामी 25 नवम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रस्तावित समाधान ऑनलाइन के विभागवार चयनित विषयों का विश्लेषण कर गंभीरता के साथ समयावधि में लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक एवं तत्परतापूर्वक निराकरण करें। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक में उन्होंने समस्त विभागों के 100 दिवस से अधिक समयावधि के सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के भी शत प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि निरंतर निर्देश के बावजूद भी जिले में प्रकरण निराकरण की प्रगति न्यून है। किसी भी लापरवाही पर कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने विभागीय जिलाधिकारियों को अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा प्रकरण व शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने की स्थिति मेें भी कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिए कहा।
इस सप्ताह अपेक्षानुरूप प्रगति नहीं होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भेजने के लिए सचेत किया गया। उन्होंने कहा कि आमजन के एवं हितग्राहीमूलक प्रकरणों में जिले की प्रगति सदैव बेहतर रहे इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाए। गरीब व वंचित वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर एवं संवेदनशील रहें। जिला कलेक्टर ने टीएल बैठक में राजस्व अधिकारियों से वर्चुअल चर्चा कर पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं में समन्वय के साथ कार्य कर उचित निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में एल-1 स्तर पर अनिवार्य रूप से शिकायत अटेण्ड करने तथा एल-1 एवं एल-2 स्तर के अधिकारियों द्वारा अनुचित रूप से अन्य विभागों में शिकायत स्थानांतरित करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत पात्र नागरिकों को समय-सीमा में सेवाओं का लाभ प्रदान करें। अधीनस्थ स्टॉफ द्वारा लापरवाही बरतने पर संबंधित को दंडित करने के लिए कहा। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत शाहनगर बीएमओ डॉ. सर्वेश लोधी द्वारा शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर सीएमएचओ से संबंधित के विरूद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी ली। कलेक्टर कुमार ने कहा कि प्रति मंगलवार को आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का डाटा अनिवार्य रूप से निरंतर संधारित करें। पंजी में आवेदन विवरण सहित अन्य दस्तावेजों का अनिवार्यत: इन्द्राज भी किया जाए।
भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर आयोजित होंगे लोकापर्ण कार्यक्रम
इस दौरान धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के अन्य ग्रामों के पात्रतानुसार चयन की कार्यवाही, विकास कार्यों के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने सहित 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम के दृष्टिगत पन्ना, पवई एवं गुनौर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजन तथा वन अधिकार पत्रों व योजनाओं के हितलाभ वितरण सहित लोकार्पण व शिलान्यास के लिए जरूरी तैयारियां, आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में दैनिक रूप से अपेक्षित प्रगति लाने और जनपद पंचायत स्तर पर कार्य की निरंतर मॉनीटरिंग की बात कही। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड आशा कार्यकर्ता के माध्यम से समक्ष में तैयार कराएं। धान पंजीयन व सत्यापन, उर्वरक उपलब्धता, निकायवार पेंशन ई-केवायसी कार्य की प्रगति अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम संजय नागवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।