प्रशासन से मांग: गुमशुदा बेटियों की तलाश के लिए दिया धरना,दो महिलाओं ने पुलिस से लगाई गुहार

  • दो युवतियां अचानक घर से लापता
  • युवतियों की माताओं ने प्रशासन से लगाई गुहार
  • पुलिस ने महिलाओं को दिया आश्वासन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-27 04:04 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रधेश के छिंदवाड़ा में धरमटेकड़ी चौकी और कोतवाली थाना क्षेत्र से पिछले दिनों दो युवतियां अचानक घर से लापता हो गई। इन युवतियों की माताओं ने सोमवार को शहीद स्मारक पर धरना दिया। दोनों महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी बेटियों की तलाश में गंभीरता बरती जाए। इसके अलावा हिंदूवादी संगठन ने सीएसपी को ज्ञापन सौंपकर युवतियों की तलाश करने मांग की है।

कोतवाली थाना क्षेत्र से युवती 17 फरवरी को घर से अचानक कहीं निकल गई। उसके परिजनों ने काफी तलाश के बाद 19 फरवरी को थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई है। इसी तरह 29 जनवरी को धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र की एक युवती घर से निकली थी। जिसकी 31 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

दोनों युवतियों की माताओं ने सोमवार को शहीद स्मारक पर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस से मांग की है कि बेटियों की जल्द तलाश की जाए। टीआई उमेश गोल्हानी ने धरना दे रही दोनों महिलाओं को आश्वासन दिया है कि जल्द युवतियों की तलाश की जाएगी।

Tags:    

Similar News