पिकअप वाहन में गौवंश: पुलिस ने पकडे पिकअप वाहन में ले जाये जा रहे गौवंश
- मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई
- पुलिस ने की जांच
- पिकअप में निर्मततापूर्वक ठूंस-ठूंसकर मवेशी भरे गए
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना की सिविल लाईन चौकी प्रभारी शक्ति प्रकाश पाण्डेय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन में गौवंश ले जाये जा रहे हैं।
सूचना पर चौकी प्रभारी ने सिविल लाईन चौकी से प्रधान आरक्षक जागेन्द्र शर्मा, लक्ष्मी नारायण, आरक्षक रामगोपाल, अनुराग, विकास एवं शिव सिंह को बाईपास तिराहा डाकघर के पास भेजा गया। जहां पर पुलिस द्वारा चैकिंग लगाते हुए रात में एक पिक अप वाहन क्रमांक यूपी-७१-एटी-५६३८ आते हुए दिखा जिसको रूकवाकर चैक किया गया।
चैक करने पर उसमें निर्मततापूर्वक ठूंस-ठूंसकर मवेशी भरे गए थे। जिसको पुलिस के द्वारा जांच करने पर उसमें पांच नग भैंसे, एक पडिया एवं आठ पडा कुल १४ नग मवेशी भरे हुए थे। जिस पर पुलिस ने चालक से पूंछतांछ की तो उसने अपना नाम वकील मोहम्मद पिता हलीम मोहम्मद उम्र २६ वर्ष निवासी फसवा जिला फतेहपुर व परिचालक हासिफ पिता पप्पू उम्र २६ वर्ष निवासी हनुमान जिला फतेहपुर का होना बताया गया। जिनको पुलिस द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर जांच कार्यवाही शुरू की गई। प्रकरण की जांच प्रधान आरक्षक जागेन्द्र शर्मा द्वारा की जा रही है।