बदहाल व्यव्स्था: विद्युत की आपूर्ति ठप्प होने से लोग दिनभर परेशान, भीषण गर्मी के बीच पानी की सप्लाई भी हुई ठप्प
- बिजली सप्लाई ठप होने से जनता त्रास
- प्रचंड गर्मी के बीच पानी सप्लाई में कटौती
- 9 बजे तक बिजली रही गुल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बृजपुर कस्बा क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलो में पर पडी भीषण गर्मी के बीच बिजली की व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। रविवार को सुबह 9 बजे से सितपुरा से विद्युत की मुख्य सप्लाई लाइन से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। जिसके चलते बृजपुर से लेकर ग्रामीणों फीडर से जुडे कई गांवो की सप्लाई बंद हो गई। जिसके चलते लोग भीषण गर्मी में परेशान हुए।
वहीं बृजपुर कस्बासहित ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजना के तहत पानी की सप्लाई का कार्य रात्रि 9 बजे तक बिजली के नही होने के चलते नहीं हो सका। इसके चलते बृजपुर कस्बा में यह देखा गया कि लोग प्यास से परेशान होकर अपने घरो से निकलकर कुओं हैण्डपम्पों तक पहुंचने के लिए मजबूर हो गए और कुओं, हैण्डपम्पो में पानी के लिए भीड़ जमा हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, सितपुरा फीडर से पहाडीखेरा से लेकर लक्ष्मीपुर तक लगभग 80 से अधिक गांव है और इन गांवो तक पूरी दिन बिजली नही पहुंची रात्रि में 9 बजे तक बिजली गायब है। बताया जा रहा है कि मुख्य लाइन में फाल्ट होने की वजह से विद्युत आपूर्ति ठप्प हुई है जिसका पता लगाने का सुधार करने के लिए विद्युत विभाग के मैदानी कर्मचारी लगे हुए है।