Panna News: खेत में भैस घुसने के विवाद पर मारपीट, दूसरे पक्ष ने घटना विवाद को लेकर की पुलिस में रिपोर्ट
- खेत में भैस घुसने पर हुए विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई
- दूसरे पक्ष ने घटना विवाद को लेकर की पुलिस में रिपोर्ट
Panna News। पवई थाना के ग्राम सिमराबहादुर निवासी एक 55 वर्षीय वृद्ध के साथ खेत में भैस घुसने पर हुए विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी संतोष सिंह यादव पिता भद्दी सिंह यादव निवासी ग्राम सिमराबहादुर ने घटना की रिपोर्ट पवई थाना में दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि पिपरियादौन निवासी जवाहर यादव, लिखिया कोरी का खेत बटाई में लेकर खेती की है दिनांक 1 दिसम्बर को करीब 10 बजे की बात है भैंस घर से लेकर जंगल चराने जा रहा था भैस जवाहर यादव के अधिया वाले खेत में घुस गई तो जवाहर यादव व रामगोपाल यादव दोनों निवासी सिमराबहादुर द्वारा गालियां देते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों द्वारा की गई मारपीट से उसे चोटे आई मेरे द्वारा पवई अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाया। फरियादी की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 296,115(2), 351(2) 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ है।
दूसरे पक्ष ने घटना विवाद को लेकर की रिपोर्ट
घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से फरियादी देवेन्द्र यादव पिता जवाहर सिंह यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने बताया कि पिता खेती किसानी का काम करते हैं जो पप्पू कोरी का खेत अधिया में लेकर बटाई में लिया है। 1 दिसम्बर को करीब 10 बजे पिता खेत मेंं बारी लगा रहे थे, संतोष यादव अपनी भैस वहीं चरा रहा था। इस दौरान उसकी भैस अधिया वाले खेत में घुस गई तो पिता ने मना किया। तब संतोष का लडका देशराज यादव व भाई रामस्वरूप यादव भी आ गए। सभी लोग गालियां देने लगे बोले कि तुमने पप्पू कोरी का खेत क्यों लिया है उससे हमारा विवाद चलता है। मैंने गाली देने से मना किया तो पिता जवाहर सिंह यादव को संतोष यादव ने डण्डा मार दिया खून निकलने लगा देशराज ने भी पिता के हाथ में डण्डा मारा तथा रामस्वरूप यादव ने लात घूसों से मारपीट की। तीनों लोगो कह रहे थे कि यदि खेत की तरफ दिखे तो जान से मार देंगे।