Mumbai News: शपथ ग्रहण के लिए 22 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए निमंत्रण, मंत्री बनने के लिए शुरू की लॉबिंग

  • सरकार में मंत्री बनने के लिए शुरू की लॉबिंग
  • नई सरकार के महा शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई
  • तीनों ही दलों के विधायकों ने सरकार में मंत्री बनने के लिए शुरू की लॉबिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-02 16:49 GMT

Mumbai News : आजाद मैदान में 5 दिसंबर को होने वाले नई सरकार के महा शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। महायुति को महाराष्ट्र में मिले बंपर बहुमत के लगभग डेढ़ सप्ताह बाद सरकार का गठन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए 22 राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत देश भर के प्रमुख लोगों को निमंत्रण दिया गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में लाडली बहनें प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी। विशेष रूप से लाडली बहनों के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया जाएगा। भले ही शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई हो लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि 4 दिसंबर को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग जाएगी। आजाद मैदान में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्री और 22 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष एवं विधायक मिहिर कोटेचा का कहना है कि महायुति को अपार बहुमत मिलने में लाडली बहनों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, लिहाजा इस कार्यक्रम के लिए लाडली बहनों का रेड कारपेट के जरिए स्वागत किया जाएगा। कोटेचा ने कहा कि इसके अलावा सभी धर्मों के धर्माचार्यों को भी बुलाया गया है। पार्टी ने बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं, जो अलग-अलग लोगों की अगवानी करेंगे। इस शपथ ग्रहण के लिए 40 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। जबकि कार्यक्रम में 70 हजार लोगों के उपस्थित रहने की उम्मीद है। भले ही अभी तक यह साफ नहीं हो पाया हो कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, लेकिन यह लगभग तय है कि राज्य में भाजपा का ही मुख्यमंत्री बनेगा।

कैसी रहेगी स्टेज की व्यवस्था

शपथ ग्रहण के लिए तीन स्टेज बनाई जाएंगी। मुख्य स्टेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह समेत मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था होगी। जबकि एक दूसरी स्टेज पर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। तीसरी स्टेज पर संभावित मंत्रियों और विधायकों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा फिल्म जगत और उद्योग जगत के लोगों को भी इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। जिनके बैठने की व्यवस्था अलग से की जाएगी। वहीं पत्रकारों के लिए भी एक अलग से गैलरी बनाई गई है।

तीनों ही दलों के विधायकों ने सरकार में मंत्री बनने के लिए शुरू की लॉबिंग

महाराष्ट्र में जैसे-जैसे महायुति की नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे तीनों ही दलों के नेताओं ने मंत्री बनने की दौड़ तेज कर दी है। भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित) के नवनिर्वाचित विधायकों ने अपने-अपने नेताओं से मिलना शुरू कर दिया है। खबर है कि इन विधायकों ने राज्य की महायुति सरकार में मंत्री पद पाने के लिए लॉबिंग शुरू की है। पिछले तीन दिनों से इन नेताओं का अपने-अपने प्रमुख नेताओं से मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक भी मंत्री बनना चाहते हैं और वह इसके लिए प्रयास भी कर रहे हैं। पिछले तीन से चार दिनों में भाजपा से मंत्री पद पाने की उम्मीद लगाए बैठे विधायक संभावित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मंत्री पद पाने के लिए मुलाकातों का यह सिलसिला जारी है। जिन विधायकों ने फडणवीस से मुलाकात की है उनमें गिरीश महाजन, रविंद्र चव्हाण, आशीष शेलार, नितेश राणे, संजय कुटे, राधाकृष्ण विखे-पाटील, पंकजा मुंडे, अतुल भातखलकर और दूसरे अन्य नेता शामिल हैं। ऐसा नहीं है कि फडणवीस से भाजपा के नेताओं ने ही मुलाकात की है, शिंदे और अजित गुट के नेता भी फडणवीस से मुलाकात कर रहे हैं। सोमवार को अजित गुट के नेता धनंजय मुंडे ने फडणवीस से उनके बंगले पर मुलाकात की।

उधर सोमवार सुबह से ही अजित पवार से मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। जिन नेताओं ने अजित से मुलाकात की उनमें हसन मुश्रीफ, प्रकाश सोलंखे शामिल हैं। वहीं पिछले दो दिनों में आदिति तटकरे, छगन भुजबल और नरहरि जिरवाल भी अजित से मुलाकात कर चुके हैं। महायुति में शिवसेना (शिंदे) भी शामिल होगी, लिहाजा मंत्री पद पाने के लिए शिंदे गुट के विधायक भी एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर रहे हैं। खबर है कि शिंदे जब तीन दिनों के लिए अपने गांव पहुंच गए थे तो वहां भी पार्टी के कई विधायकों ने शिंदे से मुलाकात की थी। शिंदे से जो विधायक लगातार संपर्क में हैं उनमें दीपक केसरकर, दादाजी भुसे, प्रताप सरनाईक, संजय शिरसाट और अर्जुन खोतकर शामिल हैं। खबर है कि तीनों ही दलों से जिन-जिन विधायकों के मंत्री बनने के लिए पार्टी की ओर से सिफारिश की जाएगी, उन सभी के रिपोर्ट कार्ड केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मांगे हैं, ताकि उनकी योग्यता के आधार पर इन विधायकों के मंत्री बनाए जाने पर फैसला लिया जा सके।

Tags:    

Similar News