Panna News: अमरूद की डाल टूटने से गिरकर घायल हुआ बालक
- भिटारी में अमरूद की डाल के टूटने से गिरकर 15 वर्षीय बालक घायल
- बीएनएस की धारा 125 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया
- 10 फिट ऊंचाई से नीचे गिरकर चोटिल हुआ शख्स
Panna News: देवेन्द्रनगर थाना की चौकी ककरहटी अंतर्गत आने वाले ग्राम भिटारी में अमरूद की डाल के टूटने से गिरकर 15 वर्षीय बालक के घायल हो जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर आहत बालक की रिपोर्ट पर गांव के ही हाकिम सिंह नामक युवक के विरूद्ध बीएनएस की धारा 125 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरियादी आहत बालक ने घटना को लेेकर बताया कि दिनांक 27 नवम्बर की सुबह पप्पू तिवारी के बगीचे में लगे अमरूद तोडने के लिए वह तथा उसका दोस्त अलग-अलग पेड़ में चढक़र अमरूद के फल तोड़ रहे थे तभी वहां गांव का हाकिम सिंह पहुंचा और जिस डाल में वह चढ़ा था।
उसी डाल को पकडकर दो-तीन बार खीचा तो मेरे द्वारा मना किया कि डाल मत खीचो में गिर जाऊंगा तो हाकिम सिंह नही मना और बोला कि मै भी अमरूद तोडूंगा तथा मना करने के बाद भी जोर से डाल खीची गई जो कि टूट गई डाल के टूटने से वह करीब 10 फिट ऊंचाई से नीचे गिरकर चोटिल हो गया।
घटना के बाद अमन द्वारा घर जाकर घर के लोगों की इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद घर से पहुंचे परिवार के लोग उसे उठाकर घर ले गए। फिर पिता तथा दादा द्वारा मेरा इलाज प्राइवेट चिकित्सक से करवाई गई लेकिन आराम नहीं लगा है।