युवा नीति से खुलेंगे युवाओं के समृद्धि के द्वार: कान्हू राजा
पवई युवा नीति से खुलेंगे युवाओं के समृद्धि के द्वार: कान्हू राजा
Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-25 07:38 GMT
डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में युवा नीति लागू कर दी है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कान्हू राजा ने प्रदेश में युवा नीति 202३ लागू हो जाने से युवाओं के समृद्धि के द्वार खुलते नजऱ आ रहे हैं। यह नीति युवाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने को लेकर नवीन अवसर से लेकर युवाओं को समर्थ ओर स्वालम्बी बनाने की ओर अग्रसर करेगी। मेधावी छात्रों की वार्षिक आय की सीमा आठ लाख करना, वन टाइम एग्जाम शुल्क लागू करना, जनजातीय छात्रों और कलाकारों को मानदेय देना, युवाओं के लिए अलग से बजट देना यह युवा नीति युवाओं के सपनो को साकार करेगी।