एक्टिवा इलेक्ट्रिक: होंडा ने दो नए स्कूटर Activa E और QC1 को लॉन्च किया, जानिए इनकी कीमत और खूबियां

  • कंपनी ने एक इवेंट में एक्टिवा इलेक्ट्रिक लॉन्च किया
  • कंपनी ने अभी स्कूटर की कीमतों की घोषणा नहीं की
  • Honda Activa E में 102 किमी की रेंज मिलेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 12:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycles & Scooters India) ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारत में अपना बहुचर्चित और पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। बुधवार को कंपनी ने एक इवेंट में एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) को पेश किया। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है। इसमें 'Activa e' और 'QC1' शामिल है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस स्कूटर की कीमतों की घोषणा नहीं की है।

कंपनी के अनुसार, दोनों स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी और इसी के साथ दोनों स्कूटर की कीमतों का भी खुलासा किया जाएगा। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुआत में केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके बाद में इसे फेज वाइज अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

कैसा है डिजाइन

लंबे समय से चर्चा में बने रहने वाले एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एकदम नया लुक और डिजाइन दिया गया है। हालांकि, इसे उसी फ्रेम पर बनाया गया है जिस पर पेट्रोल मॉडल तैयार किया जाता है। इलेक्ट्रिक एक्टिवा काफी स्टाइलिश है और इसके दोनों तरफ टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं। इसी के साथ इसके हेड पर LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) मिल जाता है, जो इसे काफी कूल बनाता है। वहीं इसके पिछले हिस्से में "ACTIVA e" की बैजिंग दी गई है। इसमें बड़ी सीट मिलती है।

कैसे हैं फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो Honda Activa Electric स्‍कूटर में सात इंच स्‍क्रीन दी गई है, जिसमें ओटीए अपडेट, कॉल, सर्विस के लिए होंडा रोड सिंग ड्यूो एप मिलता है। इसके अलावा इसमें स्‍मार्ट की, यूएसबी सी और हुक, स्‍मार्ट कनेक्टिवटी, इनबिल्‍ट जीपीएरस, डे और नाइट मोड, नेविगेशन, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं Honda QC1 स्‍कूटर के हेड में LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) नहीं दिए गए हैं। इसमें पांच इंच स्‍क्रीन मिलती है। इसमें 26 लीटर की क्षमता का अंडर सीट स्‍टोरेज मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लासी रियर-व्यू मिरर, स्टाइलिश 12-इंच फ्रंट एलॉय व्हील दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज

एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एक स्वैपेबल बैटरी सेटअप दिया गया है। इसमें 1.5 kWh की क्षमता की दो बैटरी दी गई हैं। इसका मोटर 4.2 kW (5.6 bhp) का पावर आउटपुट देता है, जिसे अधिकतम 6.0 kW (8 bhp) तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट और इकॉन शामिल हैं।

वहीं QC1 में कंपनी ने 1.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ एक डेडिकेटेड चार्जर दिया गया है। इसकी बैटरी पावर कॉम्पैक्ट इन-व्हील मोटर को पावर देती है, जिसका पावर आउटपुट 1.2 kW (1.6 bhp) और 1.8 kW (2.4 bhp) है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है।

Tags:    

Similar News