वेटनरी विभाग ने 122 पशु चिकित्सा शिविर लगाये!
चिकित्सा शिविर वेटनरी विभाग ने 122 पशु चिकित्सा शिविर लगाये!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-12 09:20 GMT
डिजिटल डेस्क | मुरैना पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक श्री आरके त्यागी ने जिले के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्रामों में शिविर लगाकर पशुओं का टीकाकरण, उपचार एवं औषधीय वितरण का कार्य किया है।
उन्होंने बताया कि जिले में 122 पशु चिकित्सा शिविर लगाकर 21 हजार 362 पशुओं का टीकाकरण किया गया है, जबकि 2 हजार 47 पशुओं का उपचार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाढ़ में मृतक हुये पशुओं का सवपरीक्षण किये गये।
बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पशु चिकित्सा विभाग की 20 टीम निरंतर भ्रमण कर पशुओं की बीमारियों की निगरानी कर रहीं है।