एमपी में बीजेपी-कांग्रेस को लगा बड़ा झटका: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रूस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह ने बसपा का दामन थामा, सुमावली से कांग्रेस के विधायक अजब सिंह कुशवाह भी बसपा में शामिल
- टिकिट न मिलने से नाराज थे राकेश सिंह
- सुमावली से कांग्रेस के विधायक अजब सिंह कुशवाह भी बसपा में शामिल
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मुरैना के पूर्व भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। बीएसपी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम ने शुक्रवार को सिंह को बसपा की सदस्यता दिलाई। राकेश सिंह टिकिट न मिलने से बीजेपी से नाराज थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब वह बीएसपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। रुस्तम सिंह ने कहा- पार्टी के सभी सर्वे हमारे पक्ष में थे, लेकिन एकतरफा निर्णय लिया गया। इस वजह से बेटे को टिकट नहीं मिला। अब वह चुनाव लड़ेगा।
वहीं विधानसभा सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने भी आज बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली। कांग्रेस ने मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट काटकर कुलदीप सिंह सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस का फैसला स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अजब सिंह समर्थकों को रास नहीं आ रहा था। विधायक अजब सिंह कुशवाह टिकिट कटने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही वह बसपा का दामन थाम सकते हैं।