तीन बालकों को मिला मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का लाभ!
तीन बालकों को मिला मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का लाभ!
डिजिटल डेस्क | रीवा कोविड-19 से माता-पिता की मृत्यु होने के कारण रीवा जिले के निराश्रित हुए बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का लाभ दिया गया है। आजाद नगर के दीपांशु मिश्रा, गड्डी रोड महाजन टोला की विशनवी मालवीय एवं रिया मिश्रा के माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हो गयी थी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 से माता-पिता, अभिभावक की मृत्यु का कारण निराश्रित हुए बच्चों को शिक्षा, 5 हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता तथा उनके संरक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मासिक खाद्यान्न प्रदान किया जाता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि निराश्रित हुए तीन बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि निराश्रित हुए इन तीनों बच्चों को 5 हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता 21 वर्ष की आयु तक दी जायेगी। इसके साथ ही उनके संरक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत प्रत्येक माह खाद्यान्न एवं बच्चों को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल शिक्षा, विधि शिक्षा, नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।