ग्रामीण अपने गांव में वैरियर लगाकर स्वयं कर रहे हैं (खुशियों की दास्तां) कोरोना संक्रमण से बचाव का उपाय!

ग्रामीण अपने गांव में वैरियर लगाकर स्वयं कर रहे हैं (खुशियों की दास्तां) कोरोना संक्रमण से बचाव का उपाय!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-04 09:30 GMT

डिजिटल डेस्क | रीवा कोरोना महामारी के आपातकाल में जहां शासन प्रशासन द्वारा संक्रमण की चैन को रोकने के लिये लॉकडाउन व कोरोना कफ्र्यू लगाकर लोगों को घरों में रहने के लिये प्रेरित किया जा रहा है वहीं गांव के लोग अपने गांव को संक्रमण से मुक्त रखने के लिये वैरियर लगाकर जनता कफ्र्यू लगा रहे हैं।

जिले के त्योंथर तहसील अन्तर्गत चन्द्रपुर गांव के निवासियों ने गांव की सीमा पर वैरियर लगाया है और वहां क्रमबद्ध तरीके से एक व्यक्ति मौजूद रहता है तथा गांव में आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गांव के लोग अपने गांव में ही रहकर अपनी दैनिक दिनचर्या संपादित कर रहे हैं तथा किसी से संपर्क न करते हुए कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने का कार्य समवेत होकर कर रहे हैं।

ग्राम वासियों की यह पहल त्योंथर अनुविभागीय अधिकारी संजीव पाण्डेय की समझाइश के बाद हुई है। इस गांव के रहवासी अपने गांव व जिले को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

Tags:    

Similar News