मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण!

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-08 10:38 GMT
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण!

डिजिटल डेस्क | रीवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर कर्चुलियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र की एन.आर.सी में 04 बच्चें भर्ती पाये गये एवं 06 बेड शेष पाये गये जिसमें तत्काल महिला बाल बिकास के सहयोग प्राप्त कर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से कुपोषित बच्चों की खोज एवं आवश्यक सहायोग लेने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

उन्होंने कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त कर एन.आर.सी कक्ष में साफ-सफाई एवं भर्ती बच्चों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दिये।

डॉ. मिश्रा ने औषधि भण्डार एवं लेबर रूम का भी निरीक्षण किया। जिसमें औषधि भण्डार गृह की छत लीकेज होने एवं 02 बायो टॉयलेट को आगामी 15 दिवस में ठीक कराने हेतु उपयंत्री को निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अगस्त माह में हुए प्रसव की समीक्षा की जिसमें कुल 97 प्रसव हुए जिसमें 47 लड़का एवं 50 लड़की के सुरक्षित प्रसव हुए जिसमे खण्ड चिकित्सा अधिकारी की सराहना की गई एवं प्रसव डियूटी रोस्टर सही पाया गया।

निरीक्षण के दौरान पदस्थ कर्मचारी रिशिराज गौतम बी.ई.ई एवं के.के. दुबे नेत्र सहायक अनुपस्थित पाये गये जिनके विरूद्ध शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी / कर्मचारी एवं समस्त स्टॉफ समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर अपना कार्य करें। निरीक्षण के दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सक उपस्थिति रहे।

Tags:    

Similar News