निःशुल्क वैक्सीन लगने पर केन्द्र और राज्य सरकार को दिया धन्यवाद (सफलता की कहानी)!
सफलता की कहानी निःशुल्क वैक्सीन लगने पर केन्द्र और राज्य सरकार को दिया धन्यवाद (सफलता की कहानी)!
डिजिटल डेस्क | मुरैना निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीन लगने पर ग्रामीण केन्द्र और राज्य सरकार को धन्यवाद दे रहें है। सुभाष नगर मुरैना निवासी सूरज सिंह पुत्र मातादीन सिंह गुर्जर ने बताया कि मैंने पहले प्रथम डोज लगवाया, फिर दूसरा डोज भी निःशुल्क लगवाया है। मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैं केन्द्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देता हूं कि सरकार ने सभी को निःशुल्क वैक्सीनेशन करने पर गरीबों, मध्यम वर्ग के लोगों के हित में बड़ा कार्य किया है।
ग्राम भवन पुरा निवासी कु. शिवानी सिकरवार ने भी केन्द्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुये कहा कि सरकार ने सभी वर्गो के लोगों को निःशुल्क कोविड वैक्सीन लगवाकर बहुत बड़ा काम किया है। ग्राम धनेटा की अनीता और पोरसा के ग्राम कसमड़ा की रेखा देवी ने बताया कि दोंनो टीके आसानी से लगवा लिये है, कहीं कोई दिक्क्त नहीं आई है। डी.डी.शाक्यवार