महिला खिलाड़ियों से दुर्व्यवहार करनेवाले प्रशिक्षक व संचालक को निलंबित करें
कार्रवाई की उठी मांग महिला खिलाड़ियों से दुर्व्यवहार करनेवाले प्रशिक्षक व संचालक को निलंबित करें
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। चेन्नई में आयोजित अंतरविद्यापीठ बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोंडवाना विवि की महिला टीम के साथ टीम के प्रशिक्षक और संचालक द्वारा दुर्व्यव्हार किए जाने का मामला सामने आया। इससे इस मामले में दोषी प्रशिक्षक व संचालक को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ फौजदारी कार्रवाई करने की मांग भारतीय जनता पार्टी जिला गड़चिरोली महिला आघाड़ी की ओर से जिला प्रभारी योगिता पिपरे ने मंगलवार 7 फरवरी को गोंडवाना विश्व विद्यालय के कुलसचिव अनिल हिरेखन को सौंपे ज्ञापन में की है।
ज्ञापन में कहा गया कि, 27 से 30 जनवरी की अवधि में चेन्नई में अंतरविद्यापीठ बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के लिए गोंडवाना विवि की महिला टीम ने भी हिस्सा लिया। उनके साथ प्रशिक्षक राकेश हजारे व संचालक विजय सोनकुवर गए थे। मात्र दोनों ने चेन्नई में पहली दिन से शराब पीकर खिलाड़ियों के साथ अभर्द्रता व्यवहार की। यह अत्यंत गंभीर होकर मामला होकर दोनों को निलंबित कर फौजदारी कार्रवाई करें। ऐसी मांग भाजपा महिला आघाडी की ओर से कुलसचिव मार्फत कुलगुरु को भिजवाए ज्ञापन में की है। ज्ञापन देते समय भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद पिपरे, महिला आघाडी शहराध्यक्ष कविता उरकुडे, शहर उपाध्यक्ष कोमल बारसागडे, भाजपा शहराध्यक्ष मुक्तेश्वर काटवे, केशव निंबोड, विवेक बैस, अल्का पोहनकर, अर्चना निंबोड, वैष्णवी नैताम, वर्षा शेडमाके, नीता बैस समेत भाजपा महिला आघाड़ी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।