विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष किया ठिया आंदोलन
गड़चिरोली विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष किया ठिया आंदोलन
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। तहसील के नवेगांव, विसापुर व रामनगर स्थित तीनों सरकारी पिछड़ा वर्गीय लड़के व लड़कियों के छात्रावास में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष ठिया आंदोलन कर जिलाधिकारी संजय मीणा से मुलाकात की और छात्रावास में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। इस समय विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी से कहा कि, आगामी कुछ ही दिनों में कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं हैं। पिछले एक वर्ष से छात्रावास की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है। किंतु अब तक समस्याएं हल नहीं की गई। छात्रावास में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कर विद्यार्थियों को शैक्षणिक भत्ता देने, स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने, नियोजित समय पर भोजन वितरण करने, खेल सामग्री आपूर्ति करने, शुत्र पानी व ग्रंथालय की व्यवस्था करने, सप्ताह में दो दिन भोजन मटन / चिकन देने, छात्रावास में अभिभावक सभा का आयोजन करने आदि मांगों को लेकर विद्यार्थियों ने ठिया आंदोलन किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ंचर्चा की। इस समय शुभम भैसारे, बादल गावतुरे, सारंग श्रीरामे, विशाल शेवारे, प्राजक्ता चुनारकर, दीक्षा तेलकापल्लीवार,अर्पना खोब्रागडे, राधिका जनगम, कुश दुधकावर, अशिकी मोटघरे, ऐश्वर्य गोवर्धन, मंदागिणी शेगाम, रूपाली खोब्रागडे, वर्षा तोटावार, शंकर पेरगम समेत तीनों छात्रावास के कुल 250 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे।