विधानसभा अध्यक्ष ने 30 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले सहकारिता भवन का भूमिपूजन किया!
विधानसभा अध्यक्ष ने 30 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले सहकारिता भवन का भूमिपूजन किया!
डिजिटल डेस्क | रीवा देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति सरैहा के मुख्यालय वनपाड़र में 30.57 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सहकारिता भवन का विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री गौतम ने कहा कि बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो रही है। सहकारिता के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का शासन का मुख्य उद्देश्य है। यह सहकारिता भवन 35 वर्षों के इंतजार के बाद बनेगा और इस अंचल के किसानों के लिये उपयोगी होगा। वनपाड़र गांव में आयोजित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधि का जनता में विश्वास आवश्यक है। उसे आमजन के हित में कार्य करने के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिए।
हितग्राही मूलक व विकासोन्मुखी कार्यों से ही क्षेत्र का विकास संभव है। उन्होंने क्षेत्र के सर्वोंगीण विकास की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। श्री गौतम ने कहा कि वनपाडर स्कूल के उन्नयन के साथ ही नल जल योजना से घर-घर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के भी प्रयास किये जायेंगे। इस क्षेत्र की सभी सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमार्ग व अन्य मार्गों से जोड़ा जायेगा तथा गुणवत्ता पूर्ण सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने वनपाड़र स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने गांव वासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क लगाये, दूरी बनायें तथा हाँथ साफ रखे। श्री गौतम ने आमजनों से कोरोना महामारी के बचाव हेतु सुरक्षा कवच टीका लगवाने की भी अपील की ताकि संभावित तीसरी लहर से बचा जा सके। कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री आरईएस आरएस धुर्वे सहित नारायण प्रसाद शर्मा, सुरेन्द्र चंदेल, शिवपूजन शुक्ला, सुरेन्द्र मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि व गांववासी उपस्थित रहे।