पारिवारिक न्यायालय में पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता (कहानी सच्ची है)!
पारिवारिक न्यायालय पारिवारिक न्यायालय में पति-पत्नी के बीच हुआ समझौता (कहानी सच्ची है)!
डिजिटल डेस्क | कटनी शनिवार 11 सितम्बर को जिला न्यायालय कटनी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त लोक अदालत में न्यायालय माननीय श्री आर.पी. सोनी, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय कटनी में चल रहे प्रकरणों में से एक प्रकरण महक विरूद्ध अमर (पति-पत्नी) के बीच घरेलु विवाद के कारण लगभग 03 वर्षो से अलग रह रहे पति पत्नी के बीच समझाईश देकर समझौता कराया गया।
उक्त प्रकरण वर्ष 2018 से कुटुम्ब न्यायालय कटनी में चल रहा था, जिसमें माधवनगर निवासी पक्षकार महक एवं जबलपुर के निवासी अमर के बीच न्यायालय द्वारा मध्यस्थता कराये जाने पर पति-पत्नी साथ रहने के लिये राजी हो गये। महक की ओर से अधिवक्ता मीना सिंह बघेल द्वारा बताया गया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण इनके दो बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया था, परंतु इस समझौते से बच्चों को मां-बाप का प्यार मिल पाया। साथ ही बच्चों के भविष्य को एक नई दिशा प्राप्त होगी।