प्रशासनिक कार्यवाही: भूमाफिया पर चला प्रशासन का चाबुक, चाका और मझगवां में अवैध कालोनाइजिंग पर दो एफआईआर
- भूमाफिया पर प्रशासनिक कार्यवाही
- अवैध कालोनाइजिंग पर दो एफआईआर
- चाका और मझगवां का मामला
डिजिटल डेस्क, कटनी। शहर की सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन ने चाबुक चलाया है। जिससे भूमाफिया में हड़कम्प है। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा कलेक्टर न्यायालय में दिए निर्देश के बाद पटवािरयों ने ग्राम चाका और मझगवां में बनाई जा रही अवैध कालोनी पर भूमि स्वामियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।
वहीं कलेक्टर ने भूमि के संबंधित खसरे के कालम नंबर 12 में अहस्तांतरणीय दर्ज करने एवं नामांतरण,बटवारा आदि की कार्यवाही नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं। ग्राम चाका के पटवारी विनीत सिंह बघेल द्वारा दर्ज कराई एफआईआर के अनुसार चाका में खसरा नंबर 941/1, 942/1, 958/2, 960/2, 964/3, 967/1 क में मंगोबाई, दुज्जी बाई पुत्री चटुआ, दसिया बाई पत्नी स्व.छकौड़ी द्वारा गिट्टी, मुरुम से रोड बनाकर अवैध निर्माण प्रारंभ किया गया है। वहीं मझगवां में पटवारी चंद्रशेखर कोरी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार ग्राम मझगवां पटवारी हल्का नंबर-20 में खसरा नंबर 212/1 रकबा 1.25 हैक्टेयर में भूमि स्वामी शैलेष कुमार गुप्ता पिता स्व.श्यामसुंदर गुप्ता निवासी राजीव गांधी वार्ड कटनी द्वारा िबना विकास अनुमति एवं ग्राम एवं नगर निवेश से नक्शा स्वीकृति के बगैर अस्थायी सड़क निर्माण कर प्लाटिंग की जा रही है। जो कि पंचायतीराज अिधनियम 1993 के नियमों का उल्लंघन है।