पुरानी रंजिश में दो गुटों में चले रॉड, लाठी और पत्थर
अमरावती पुरानी रंजिश में दो गुटों में चले रॉड, लाठी और पत्थर
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में दादागीरी भाईगीरी करने वाले दो गुटों में गुरुवार की देर रात तिवसा के मिर्चापुर मार्ग के ईंटभट्टी परिसर में झगड़ा हो गया। पुराने विवाद को लेकर दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लोहे की लाठी और पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने दोनों ही गुट के 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र में ऋषिकेश प्रमोद मुडे व सूरज घनश्याम पडोले दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। दोनों के बीच कई बार किसी न किसी बात को लेकर झगड़े होता रहता है। इसी बीच बुधवार की रात किसी बात को लेकर विवाद को लेकर मामला गरमा गया। झगड़ा सेटलमेंट करने के लिए ऋषिकेश मुडे और सूरज पडोले व उनके आदमी तिवसा थाना क्षेत्र के मिर्चापुर मार्ग पर एक ईंटभट्टी के पास पहुंचे और बातचीत करने लगे और बातों ही बातों में शाब्दिक विवाद बढ़ गया। दाेनों में से एक गुट ने आंखों में मिर्ची फेंक दी। इसके बाद लोहे का रॉड, लाठी और पत्थर से दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इसमें ऋषिकेश मुडे, सूरज पडोले अन्य तीन बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी तिवसा पुलिस को मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ऋषिकेश मुडे की शिकायत पर आरोपी शुभम बोके, सूरज पडोले, आदित्य चौधरी व सूरज पडोले के शिकायत पर कुणाल कडू, ऋषिकेश मुडे, विनोदराव कडू व शिवा धोटे के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।