बॉलीवुड: पति जैकी भगनानी संग पोलिंग बूथ पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, बोलीं- 'ये आपका अधिकार'
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। अभिनेता सोहेल खान, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, प्रेम चोपड़ा, आमिर खान की पत्नी रीना दत्ता, अनुपम खेर समेत कई सितारे अपने अनमोल अधिकार का प्रयोग करते दिखे। इस दौरान सबने वोटर्स से कीमती मत डालने की अपील की।
मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। अभिनेता सोहेल खान, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, प्रेम चोपड़ा, आमिर खान की पत्नी रीना दत्ता, अनुपम खेर समेत कई सितारे अपने अनमोल अधिकार का प्रयोग करते दिखे। इस दौरान सबने वोटर्स से कीमती मत डालने की अपील की।
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी संग वोट डालने पहुंचीं। ‘डॉक्टर जी’ अभिनेत्री ने कहा “यह हमारी जिम्मेदारी है, हम यह नहीं कह सकते हैं कि हमारे पास समय नहीं है। आप अपने काम से समय निकालिए और वोट डालने जरूर जाइए। यह आपकी बड़ी जिम्मेदारी है।“
रकुल के पति और अभिनेता जैकी भगनानी ने अपनी फिल्म का जिक्र करते हुए कहा “ मैंने यंगिस्तान (फिल्म) में भी यही कहा था कि वोट डालने जरूर जाइए।“
अभिनेता और सलमान खान के भाई सोहेल खान ने वोट अपील करते हुए कहा “मैं बस यही चाहता हूं कि जो भी बांद्रा में आए वो उसे वैसे ही संभाले जैसा यह डिजर्व करता है। बांद्रा में लोग प्यार के साथ आते हैं और यहीं के होकर रह जाते हैं।“
सेलेब्स की इस लिस्ट में आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता का नाम भी शामिल है। उन्होंने वोट डालने के बाद अपनी स्याही वाली उंगली दिखाते हुए कैमरे के लिए पोज दिया। इसके अलावा परेश रावल, हेमा मालिनी, राकेश रोशन, ईशा देओल, कार्तिक आर्यन समेत अन्य हस्तियां मतदान केंद्र पर पहुंचीं और वोट डाला। महाराष्ट्र के 36 जिलों की 288 सीटों पर मतदान हो रहा है।
वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल को अपना वोट डालने के लिए आते देखा गया। अभिनेता ने एक आरामदायक नेवी ब्लू पोशाक पहनी हुई थी। उंगली में स्याही लगवाने के बाद अभिनेता अपनी कार की ओर चले गए। अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल को जमनाबाई इंटरनेशनल स्कूल में नजर आईं। फिल्म निर्माता और अभिनेता राकेश रोशन ने भी जमनाबाई इंटरनेशनल स्कूल के एक मतदान केंद्र में वोट डाला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|