गाइडलाइन के विपरीत नहर बनने से किसानों में आक्रोश
पन्ना गाइडलाइन के विपरीत नहर बनने से किसानों में आक्रोश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में मध्यम सिंचाई परियोजना अंतर्गत बांधों का निर्माण किया गया है जिनसे अब किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रस्तावित नहरों का निर्माण भी किया जा रहा है लेकिन इन नहरों के निर्माण में गाइडलाइन का ध्यान नहीं रखा जा रहा है ऐसा ही मामला बराछ अंतर्गत नवनिर्मित बलबीरा बांध में बन रही नहर में देखा जा रहा है। जहां किसानों का आरोप है कि नहर सीधे-सीधे अमानक और गाइडलाइन के विपरीत बनाई जा रही है। कहीं भी किसानों के ट्रैक्टर हार्वेस्टर इत्यादि के क्रॉसिंग के लिए पुलिया नहीं बनाई गई और ना ही कहीं फाइल बनाई जा रही ऐसे में किसान अपने खेतों के लिए पानी कैसे लेंगे और कृषि कार्य के लिए उपयोगी ट्रैक्टर, हार्वेस्टर इत्यादि अपने खेतों में कैसे ले जाएंगे। किसानों के द्वारा इस पर आपत्ति उठाई गई है और नहर में क्रॉसिंग के लिए पुलिया और फाइल निर्माण की मांग की गई है।