तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सीएलसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर तक!
सीएलसी राउंड तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सीएलसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर तक!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-30 09:58 GMT
डिजिटल डेस्क | सतना मध्यप्रदेश के शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त, स्व-वित्तीय एवं निजी क्षेत्र की संस्थाओं में संचालित तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसलिंग समिति तकनीकी शिक्षा संचालनालय म.प्र. द्वारा संस्था स्तर की काउंसलिंग की समय-सारणी जारी कर दी गई है।
जिसके अनुसार इंजीनियरिंग डिप्लोमा, डिप्लोमा नॉन पीपीटी, डिप्लोमा अंबेडकर एकलव्य योजना अंतर्गत, बीटेक, बीफार्मेसी, डीफार्मेसी, बी आर्क, एकीकृत एमबीए, एकीकृत एमसीए, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, एमटेक, एम फार्मेसी, एमबीए (पूर्णकालिक), एमसीए एवं एम आर्किटेक्चर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर 2021 की दोपहर 12 बजे तक किए जा सकते हैं।