पीसीसी मेम्बर श्र्रीकांत पप्पू दीक्षित के नेतृत्व में निकली रैली, मंहगाई, रोजगार, रेत के अवैध उत्खनन सहित जन हितेैषी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

पन्ना में कांग्रेस का विशाल हल्ला बोल प्रदर्शन  पीसीसी मेम्बर श्र्रीकांत पप्पू दीक्षित के नेतृत्व में निकली रैली, मंहगाई, रोजगार, रेत के अवैध उत्खनन सहित जन हितेैषी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-13 11:14 GMT
पीसीसी मेम्बर श्र्रीकांत पप्पू दीक्षित के नेतृत्व में निकली रैली, मंहगाई, रोजगार, रेत के अवैध उत्खनन सहित जन हितेैषी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। आगामी विधानसभा चुनाव २०२३ को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकरियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी ताकत दिखाते हुए सरकार और भाजपा के जनप्रतिनिधियों की असफलताओं को जनता के बीच रखने के लिए दमखम दिखाने का काम शुरू कर दिया है। सत्र २०२३ की शुरूआत में कांग्रेस पार्टी द्वारा आज पन्ना जिला मुख्यालय में हल्ला बोल प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीकान्त पप्पू दीक्षित के संयोजन एवं नेतृत्व में आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम मेंं हजारों की संख्या में पन्ना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामों से पहँुची। जनता की ताकत शक्ति प्रदर्शन के रूप मेंं नगर में देखने को मिली। कांग्रेस पार्टी के हल्ला बोल कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से पन्ना जिले के लिए नियुक्त प्रभारी सम्मति सैनी, सहप्रभारी प्रवीण खरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजित प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस, सेवादल, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सहित कांग्रेस के प्रकोष्ठ संगठनों, मण्डलम सेक्टर और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागिता की।

 

हल्ला बोल प्रदर्शन कार्यक्रम का प्रारंभ पन्ना शहर स्थित छत्रसाल पार्क से हुआ। दो पहिया, चार पहिया वाहनों की विशाल रैली और सैकडों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए छत्रसाल पार्क से शुरू हुआ। कांग्रेस की हल्ला बोल रेैली शहर के अम्बेडकर चौराहा पहँुची जहां पर पदाधिकारियों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात कटरा बाजार, गणेश मार्केट, बडा बाजार से अजयगढ चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान पार्टी के उत्साहित कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार और भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए मंहगाई, बेरोजगारी विकास, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार, जिले में रेत के अवैध उत्खनन सहित जनसमस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की गई तथा पटाखे भी फोडे गए। रैली में शामिल पार्टी के नेताओं का इस दौरान जगह-जगह स्वागत हुआ। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग में कांग्रेस के नेताओं द्वारा आयोजित एक संक्षिप्त सभा को संबोधित किया। जिसमें कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीकान्त दीक्षित ने कहा कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर यह हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर सरकार भाजपा के नेताओं की घोषणा बन रह गई है। आज जिस तरह से विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ किसान, नौजवान, मजदूर, गरीब समाज के लोग यहां पर पहँुचे है उससे यह साफ है कि जनता बडा बदलाव करना चाहती है। भाजपा की नीतियों से और भाजपा के नेताओं से जनता परेशान हो चुकी है लोगों की आवाज बंद करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हो रहा है। पन्ना मेंं रेत का अवैध उत्खनन चरम सीमा पर है मंहगाई और बेरोगारी से जनता परेशान हो चुकी है। कांग्रेस के प्रभारी सम्मति सैनी ने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद बडा बदलाव होने जा रहा है कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता के सभी काम होगें। आयोजित हल्ला बोल प्रदर्शन में कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक द्वारा कहा गया कि हम सब एकजुटता के साथ भाजपा के कुशासन और अनीतियों को लेकर लडऩे को तैयार है और जनता इस सरकार की विदाई करने का मन बना चुकी है। संक्षिप्त सभा के बाद कांग्रेस की हल्ला बोल प्रदर्शन रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय पहँुची।

 

जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई  तथा महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि रूप में उपस्थित एसडीएम एस.एन. दर्राे को सौंपा गया। ज्ञापन में बिजली से जुडी समस्या, टांसफार्मर खराब होने से किसानों तथा ग्रामीणों की हो रही समस्या, बंगाली समाज के जाति प्रमाण पत्र, जमीन और आवसीय पट्टों को लेकर होने वाली परेशानियों, रूंज डैम के प्रभावितों को मुआवजा, पुलिस  में फर्जी अपराधिक प्रकरण पर रोक  लगाने, कांगेस तथा अन्य बेगुनाहों पर दर्ज फर्जी प्रकरण समाप्त करने, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाए, उथली बंद हीरा खदानों को चालू करने, वन राजस्व सीमा विवाद का निराकरण करने, वन्य जीवों से किसानों की फसलों को होने वाले नुकसानों तथा अन्य तरह की क्षतियों को मुआवजा नही देने वन विभाग द्वारा कई वर्षाे से पुस्तैनी रूप से काबिज होकर खेती कर रहे किसानों व गरीबों को परेशान करने के मामलों में रोक लगाने एवं कार्यवाही करने, इंजीनियरिंग कालेज सहित पन्ना जिले में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन करने, श्री जुगल किशोर मंदिर कारीडोर का निर्माण करने, नगरीय क्षेत्र तथा ग्रमाीण क्षेत्रोंं की पेयजल व्यवस्था स्थाई रूप से समाधान करने, जेके सीमेण्ट में पन्ना जिले के युवाओं को नौकरी एवं रोजगार सुनिश्चित करने, डायमण्ड पार्क का निर्माण करने, लोकपाल सागर से किसानों के लिए सिंचाई का पानी नियमित रूप से उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने, सहित अन्य कई मांगे शामिल है। प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक शिवदयाल बागरी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा, भास्कर देव बुंदेला, शिवजीत सिंह भैया राजा, रामकिशोर मिश्रा, एडवोकेट सुशील खरे, रामप्रसाद यादव, पुष्पेन्द्र सिंह परमार, रविन्द्र शुक्ला, वीरेन्द्र द्विवेदी, पवन जैन, पुरूषोत्तम जडिया, मुरारी लाल थापक, सुभाष जैन, रामगोपाल तिवारी, डी.के.दुबे, राजेश तिवारी, शशिकांत दीक्षित, कार्यवाहक अध्यक्ष दीपकदास कालू, संजय पटेल, अनीस खान, मनोज केशरवानी, शहर अध्यक्ष मनोज सेन, युवा काग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, पिछडा वर्ग अध्यक्ष राजबहादुर पटेल, अनुसूचित जाति कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र जाटव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी दहायत, सेवादल अध्यक्ष रामबहादुर द्विवेदी, अब्दुल रमजान चौहान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण राकेश गर्ग अजयगढ, शंकर प्रसाद द्विवेदी धरमपुर, जय नरेश द्विवेदी गुनौर, आनंद शुक्ला देवेन्द्रनगर, अक्षय तिवारी पन्ना, हल्काई यादव, जमुना प्रसाद यादव, देव सिंह, आशीष बागरी, जीवनलाल सिद्धार्थ, वैभव थापक, रेहान मोहम्मद, वेद प्रकाश रैकवार, नत्थू सेन, सौरभ पटैरिया शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक तिवारी ने किया।  

 

हल्ला बोल प्रदर्शन में जगह-जगह बनीं जाम की स्थिति कलेक्टर की गाडी भी फंसी
पन्ना शहर में आज कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी। सुबह १० बजे से ही अलग-अलग क्षेत्रों से वाहनों के काफिले के चलते मार्ग में जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई। शहर में विशाल काफिले के साथ रैली निकली तो पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पडा। रैली जब पन्ना नगर पालिका के सामने थी उसी दौरान पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा अपने वाहन से निकल रहे थे जो कि रैली की वजह से लगे जाम में कुछ समय के लिए फंस गए। इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी रूकी गाडी को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की गई। कलेक्टर को सुरक्षा चेन के द्वारा इसके बाद प्रयास कर रास्ते को क्लियर करते हुए वाहन को आगे निकलवाया गया। 
                        

Tags:    

Similar News