राजनीति: बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति में है सुधार अशोक चौधरी

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को विपक्षी नेताओं द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर दिए जा रहे बयान को लेकर कहा कि यह लोग 15 साल तक सत्ता में रहे, उस समय क्या स्थिति थी, किसी से छिपा नहीं है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 07:47 GMT

औरंगाबाद, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को विपक्षी नेताओं द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर दिए जा रहे बयान को लेकर कहा कि यह लोग 15 साल तक सत्ता में रहे, उस समय क्या स्थिति थी, किसी से छिपा नहीं है।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, " आज एक भी स्कॉर्पियो में राइफल निकलते हुए आप देखते हैं क्या? आज की तारीख में कोई पांच रुपये का भी चंदा मांग सकता है क्या? सरस्वती पूजा या दुर्गा पूजा में भी कोई चंदा मांग सकता है क्या? कोई उदाहरण हो तो बताइए? एक भी ऐसी घटना बताइए, ज‍िसमें क‍िसी ने चंदा ले लिया हो। विपक्ष को कुछ बोलना है, इसल‍िए बोलते हैं।"

स्मार्ट मीटर को लेकर मंत्री चौधरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर पर ये लोग जो बात कर रहे हैं, वह फालतू की बात है। उन्होंने कहा,"स्मार्ट मीटर के चलते ही हमारा हर घर को ब‍ि‍जली देने का वादा पूरा हो पाया है। इससे रेवेन्यू जनरेट हुआ है। जो त्रुटियां है, उसको हम लोग देख भी रहे हैं। स्मार्ट मीटर का मुद्दा चलने वाला नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक विपक्ष के भ्रष्टाचार का मुद्दा है, तो यही जानिए कि 18-19 साल में हमारे नेता यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई आरोप नहीं लगा। जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के ' मुसलमान जदयू को वोट नहीं देते' बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से अल्पसंख्यकों के लिए काम किया, वह पहले कभी नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा, " पहले अल्‍पसंख्‍यकों का बजट 2200 करोड़ था, आज यह बजट 7000 करोड़ है। निश्चित तौर पर अल्पसंख्यकों के ऊपर काम हुआ है । हिंदुस्तान में बिहार एक कैसा राज्य है, जहां अल्पसंख्यकों के बच्चों को बीपीएससी, यूपीएससी की कोचिंग द‍िलाने का काम हमारे नेता ने क‍िया है।"

--आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News