सलेहा क्षेत्र में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश

पन्ना सलेहा क्षेत्र में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-27 10:29 GMT
सलेहा क्षेत्र में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश

 डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। विगत तीन दिवस से मौसम ने करवट ली जिसके चलते सलेहा में 26 अप्रैल को शाम ०6 बजे से भारी बारिश एवं आंधी तूफान का दौर जारी है। जिसके चलते सैकड़ों पेड़ धराशाई हो गए और जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। इस दौरान भारी बारिश  व तेज आंधी चली। तेजी आंधी के कारण विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप्प हो गई। वहीं स्थानीय प्रशासन ने सभी लोगों से अपने घरों में रहने एवं खरीदी केंद्र मंडी प्रांगण सलेहा में अधिकांश किसानों का अनाज पानी में तरबतर हो गया। बारिश एवं तूफान को देखते हुए शासन द्वारा खरीदी केंद्र में पूर्व से किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई। शासन द्वारा लाखों रुपए की अनाज की खरीदी जा रही है। फसल के रखरखाव की व्यवस्था सुचारु रुप से की जा सके इस हेतु समिति प्रबंधक एवं मंडी केंद्र के प्रभारी की उदासीनता स्पष्ट रूप से देखी गई। प्रशासन को चाहिए कि वर्तमान समय में मौसम प्रतिदिन बदल रहा है। जिससे खरीदी केंद्र में रखा अनाज खराब न हो इसके लिए शीघ्र उठाव की व्यवस्था की जानी चाहिए। 

Tags:    

Similar News