9 स्थलों पर की गई माइक्रो कंटेनमेंट जोन की कार्यवाही!
9 स्थलों पर की गई माइक्रो कंटेनमेंट जोन की कार्यवाही!
डिजिटल डेस्क | कटनी कोविड-19 के बढते संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा की दृष्टि से निगम सीमान्तर्गत कोविड पाजीटिव पाये जाने पर उक्त क्षेत्र/भवन कोएसडीएम एवं इंसीडेन्ट कमाण्डर बलबीर रमन द्वारा आदेश जारी कर माईक्रो कंटेनटमेन्ट जोन घोषित किया है। इन चिन्हित माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन में जारी निर्देशों के तहत नगर निगम के अमले द्वारा साफ सफाई, कीटनाशक दवा के छिडकाव सहित सैनेटाइजेशन की कार्यवाही निरंतर जारी है।
कोविड संक्रमण के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत इंसीडेन्ट कमाण्डर द्वारा 9 नये माईक्रो कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया गये हैं।
क्षेत्रीय उपयंत्रियों से संकलित कर विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आज राम जानकी हनुमान वार्ड के चार स्थलों सांई सर्वोदय स्कूल के पास राहुल सोनी, गोरे राशन दुकान गली में संदीप सिंह रावत, हर्ष पेलेश पवन कुमार तथा रोशन नगर स्थित सुनील विश्कर्मा, फारेस्टर वार्ड में संजय एवं हेमराज जी के भवन, विवेकानंद वार्ड लखेरा स्थित सुनीता दास एवं मिथलेश त्रिपाठी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड स्थित एन.के. जे में कृष्ण कुमार, आदि स्थलों पर माइर्क्रो कंटेनमेंट जोन के बेनर लगाकर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गई।