प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा 14 मई से
अमरावती प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा 14 मई से
डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती में पहली बार शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) की कथा 14 से 20 मई तक होगी। हालांकि अभी समय तय नहीं हुआ कि सुबह होगी या फिर शाम को। कथा के लिए एमआईडीसी नांदगांव पेठ में 70 एकड़ में जगह में पंडाल लगाया जाएगा। जबकि 50 एकड़ जगह पार्किंग के लिए आरक्षित रखी गई है। आयोजकों का अनुमान है कि कथा में करीब 70 हजार लोग पहुंचेंगे जो बढ़ सकते हैं। शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा अमरावती से पहले अकोला में तक होगी। उसके बाद 14 से अमरावती के नांदगांव पेठ में होगी। कथा के पंडाल में 200 से 250 सीसीटीवी से सुरक्षा पर नजर रहेगी साथ ही 1 हजार सुरक्षा रक्षक तैनात रहेंगे। 200 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। एंबुलेंस सहित डाक्टरों की टीम, अग्निशमन की टीम रहेगी। भक्तों के लिए कूलर और ठंडा पानी देने के साथ ही 10 से 15 हजार सेवादार सेवा में रहेंगे। करीब 500 दुकानों में धार्मिक साहित्य बिक्री के लिए रही जाएंगी। भक्तों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से लाने के लिए रिक्शा को लेकर संस्थाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। 200 महिला और 100 पुरुष स्वच्छता गृह रहेंगे। यह जानकारी नव विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष विकेश गवाले और उपाध्यक्ष नमिता तिवारी ने राजापेठ स्थित पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद में बुधवार को दी।