सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक
पन्ना सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में जिले में यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमरदास कनारे व यातायात पुलिस बल द्वारा दिनांक २६ अप्रैल को दोपहिया वाहन में हेलमेट न लगाने वालों, तीन सवारी बैठाने वालों, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न बांधने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आमजनों को वाहन चैकिंग के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया। लोगों से अपील की गई कि नशे की हालत में वाहन बिल्कुल भी न चलायें। शहर के बस स्टैण्ड में उपस्थित युवाओं को यातायात नियमों का पालन के संबंध में जागरूक किया गया व पम्पलेट वितरित किए गए। इस दौरान यातायात पुलिस बल से सुनील पाण्डेय, कमलेश सिंह, सतेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन पन्ना पुलिस के द्वारा दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने बाले कुल 03 वाहन चालकों के विरुद्ध 1500 रुपये एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण न करने वाले 16 वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 8000 रुपये व अन्य धाराओं सहित कुल 71 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 27900 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।