अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जेण्डर संवेदीकरण पर आयोजित हुआ ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम!

ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम! अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जेण्डर संवेदीकरण पर आयोजित हुआ ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-13 09:41 GMT
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जेण्डर संवेदीकरण पर आयोजित हुआ ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम!

डिजिटल डेस्क | कटनी मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर श्यामाचरण उपाध्याय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी के मार्गदर्शन में एवं दिनेश कुमार नोटिया, जिला न्यायाधीश/सचिव तथा मनीष कौशिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के दिशा-निर्देशन में गुरुवार को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर लिंगाया विश्वविद्यालय हरियाणा और स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के सहयोग से भागीदारी जन सहयोग समति के संयुक्त तत्वाधान में जेण्डर संवेदीकरण पर ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी द्वारा मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें सचिव श्री नोटिया द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वालेंटियर्स को मध्यस्थता का महत्व बताते हुये जानकारी दी गयी कि मध्यस्थता विवादों को निपटाने की सरल, त्वरित, सस्ती एवं निष्पक्ष प्रक्रिया है। मध्यस्थता के माध्यम से अधिकारी दबाव रहित वातावरण में विभिन्न पक्षों के विवादों का निपटारा कराते हैं। मध्यस्थता के माध्यम से समय तथा खर्चो की बचत, टूटे रिश्तों की पुर्नस्थापना तथा विवाद का अविलम्ब व शीघ्र समाधान होता है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कटनी अमित शुक्ला, पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वालेंटियर्स ने भाग लिया।

Tags:    

Similar News