डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जन्म जयंती पर आयोजित हुआ ऑनलाइन संगोष्ठी कार्यक्रम!
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जन्म जयंती पर आयोजित हुआ ऑनलाइन संगोष्ठी कार्यक्रम!
डिजिटल डेस्क | कटनी नेहरू युवा केंद्र कटनी के तत्वावधान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ऑनलाइन संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए नेहरू युवा केंद्र कटनी की जिला युवा अधिकारी कु. कीर्तिका कुहर ने वेबिनार में जुड़े सभी वक्ताओं एवं युवाओं का स्वागत किया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामकुमार के द्वारा देशभक्ति को दर्शाने वाली कविता प्रस्तुत की गई।
शासकीय तिलक महाविद्यालय प्रोफ़ेसर डॉ. माधुरी गर्ग ने युवाओं संबोधित करते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद जी के जीवन परिचय पर अपना प्रकाश डाला एवं उनके जीवन के संघर्षों से अवगत कराया। तत्पश्चात शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की प्रोफेसर डॉक्टर डॉ. किरण खरादी और शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ की प्रोफेसर डॉ. सरिता विश्वकर्मा ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया। वहीं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा के शिक्षक उमेश कुमार निगम ने भी अपनी बात रखी।