चौथे दिन जनपद के लिए 7, सरपंच के लिए 75 तथा पंच के लिए 9 नामांकन पत्र दाखिल!
नामांकन पत्र दाखिल चौथे दिन जनपद के लिए 7, सरपंच के लिए 75 तथा पंच के लिए 9 नामांकन पत्र दाखिल!
डिजिटल डेस्क | रीवा पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण तथा दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र 13 दिसम्बर से दाखिल किए जा रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन 16 दिसम्बर को कुल 91 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके झा ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए हनुमना विकासखण्ड में 2, नईगढ़ी में 6 तथा गंगेव विकासखण्ड में एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। सरपंच पद के लिए विकासखण्ड हनुमना में 23, मऊगंज में 15, नईगढ़ी में 20, रीवा में 4 रायपुर कर्चुलियान में 7 तथा गंगेव विकासखण्ड में 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
पंच पद के लिए विकासखण्ड हनुमना में 4, मऊगंज में एक, रीवा में एक, रायपुर कर्चुलियान में 2 तथा गंगेव में एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नईगढ़ी विकासखण्ड में पंच पद के लिए 16 दिसम्बर को कोई नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। दोनों चरणों के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर है।