5 जून को 18 से 44 आयुवर्ग के लिये 23 स्थलों पर होगा कोविड-19 वेक्सीनेशन!

5 जून को 18 से 44 आयुवर्ग के लिये 23 स्थलों पर होगा कोविड-19 वेक्सीनेशन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-05 09:12 GMT
5 जून को 18 से 44 आयुवर्ग के लिये 23 स्थलों पर होगा कोविड-19 वेक्सीनेशन!

डिजिटल डेस्क | कटनी जिले में 5 जून को 18 से 44 आयु वर्ग लोगों के लिये वेक्सीनेशन 23 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंधई ने बताया कि 5 जून शनिवार को पुरानी कचहरी परिसर कटनी में वेक्सीनेशन होगा। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र अंतर्गत सनातन धर्म पंजाबी मण्डी माता मंदिर माधवनगर, रेल्वे स्कूल एनकेजे, सेवा भारती सरस्वती स्कूल दई बस्ती, तिलक कॉलेज, आयुध निर्माणी कटनी, एसीसी हॉस्पिटल कटनी, एसएस जैन कन्याशाला सिटी कोतवाली के पास में भी 18 से 44 आयुवर्ग के लिये वेक्सीनेशन होगा।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़, सीएचसी बड़वारा, सीएचसी बहोरीबंद, सीएचसी उमरियापान, पीएचसी कछारगांव, पीएचसी कन्हवारा, सीएचसी पहाड़ी, सीएचसी रीठी, सीएचसी बिलहरी, सीएचसी बरही, सीएचसी सिनगौड़ी, सीएचसी कैमोर, पीएचसी बाकल, पीएचसी स्लीमनाबाद, पीएचसी तेवरी, एसएचसी खितौली और पीएचसी बसाड़ी में भी शनिवार को 18 से 44 आयुवर्ग के लिये कोविड-19 वेक्सीनेशन किया जायेगा। इसके लिये सभी स्लॉट बुक हो चुके हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सिंघई ने कहा कि जिन लोगों ने 5 जून के लिये अपने स्लॉट ऑनलाईन बुक किये हैं, कृपया वे सभी अपने निर्धारित समय में वेक्सीनेशन के लिये टीकाकरण केन्द्र पर जरुर पहुंचे और वेक्सीन लगवायें।

Tags:    

Similar News