22 जुलाई को शाम 6 बजे तक जिले में 102.77 प्रतिशत हुआ वेक्सीनेशन 72 टीकाकरण केन्द्रों में 19 हजार 731 नागरिकों ने पहुंचकर पाया अपना सुरक्षा कवच!
22 जुलाई को शाम 6 बजे तक जिले में 102.77 प्रतिशत हुआ वेक्सीनेशन 72 टीकाकरण केन्द्रों में 19 हजार 731 नागरिकों ने पहुंचकर पाया अपना सुरक्षा कवच!
डिजिटल डेस्क | कटनी कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत जिले में गुरुवार को निर्धारित 72 टीकाकरण केन्द्रों पर कोवीशील्ड वेक्सीन के टीकाकरण के लिये विशेष सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में राज्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 19 हजार 200 के विरुद्ध शाम 6 बजे तक 19 हजार 731 लोगों का वेक्सीनेशन कराया गया। गुरुवार को वेक्सीनेशन के विशेष कैम्पेन के तहत सांय 6 बजे तक कुल 102.77 प्रतिशत वेक्सीनेशन जिले में हुआ है।
अभी भी केन्द्रों में वेकसीनेशन का कार्य जारी है। जिले में वेक्सीनेशन महा-अभियान में कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज के टीकाकरण के लिये 72 टीकाकरण केन्द्रों में गुरुवार की सुबह 10 बजे से ही वेक्सीनेशन को लेकर नागरिक टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे और अपना कोवीशील्ड वेक्सीन का टीकाकरण भी कराया। गुरुवार को शाम 6 बजे तक विशेष वेक्सीनेशन कैम्प के तहत शहरी क्षेत्र में 2634, बरही में 1029, कन्हवारा में 2571, विजयराघवगढ़ में 2961, ढीमरखेड़ा में 3181, रीठी में 2463, बहोरीबंद में 3319 और बड़वारा में 1573 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वेक्सीनेशन का सुरक्षा कवच दिया गया।