लाडली बहना योजना के कार्य में लापरवाही
पन्ना लाडली बहना योजना के कार्य में लापरवाही
डिजिटल डेस्क,पन्ना। ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों के सामूहिक रूप से अवकाश पर चले जाने की वजह से लाडली बहना योजना कार्य प्रभावित हुआ है इसके बाद प्रशासन द्वारा पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और लाडली बहना योजना के कार्याे में लापरवाही एवं उदासीनता के चलते कार्यवाही शुरू कर दी गई है इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा तीन पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश जारी की गई है जिन तीन पंचायत सचिवों के निलंबन की कार्यवाही की गई है उनमें शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मूलपारा में पदस्थ पंचायत सचिव भगवत प्रसाद रजक, जनपद पंचायत पवई की ग्राम पंचायत हीरापुर में पदस्थ अली मोहम्मद तथा गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सरहजां में पदस्थ पंचायत सचिव रामशिरोमणी द्विवेदी शामिल है। निलंबित उक्त तीनों पंचायत सचिवों को निलंबित करते हुए उनकी जनपद पंचायत में संलग्न किये जाने के आदेश जारी किये गये है। पंचायत के निलंबन की कार्यवाही उनकी पंचायत में लाडली बहना योजना की ई-केवायसी न्यून होने तथा दिनांक २९ मार्च को लाडली बहना योजना के पंजीयन शिविर में ड्यूटी लगाये जाने के बाद भी उपस्थित नही होने पर की गई है।