BPSC 2024: जारी हुआ बीपीएससी की 69वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट, सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार बने टॉपर

  • जारी हुआ बीपीएससी की 69वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट
  • सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार बने टॉपर
  • कुल 470 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 18:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग का रिजल्ट आ गया है। इसकी 69वीं संयुक्त परीक्षा में कुल 470 अभ्यर्थियों ने बाजी मार ली है। जो कि अब राज्य सरकार में अफसर बनेंगे। इस परिक्षा में सीतामढ़ी जिले के रहने वाले उज्जवल कुमार उपकार टॉपर रहे। वहीं, दूसरे नंबर पर सर्वेश कुमार और तीसरे पर शिवम तिवारी अपनी जगह बनाने में सफल रहे। एग्जाम में शामिल हुए परिक्षार्थी बीपीएससी की आधिकारीक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, बीपीएससी टॉपर उज्जव कुमार के पिता एक प्राइवेट टीचर और मां एक आंगनबाड़ी सेविका हैं।

इस परिक्षा के मेंस का रिजल्ट का ऐलान बीते 31 अग्सत 2024 को किया गया था जिसमें कुल 1295 छात्र पास हुए थे। वहीं, इसका इंटरव्यू 15 से 30 अक्टूबर के बीच किया गया था। जानकारी के लिए बता दें, इंटरव्यू के बाद कुल 475 पदों के लिए 470 परिक्षार्थीयों का चयन किया गया है।

बताते चले, बीते 30 सितंबर को प्रारंभिक परिक्षा हुई थी जिसमें कुल 270412 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। बीपीएससी 69वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम 3-5 जनवरी और 20-21 जनवरी को राजधानी पटना में आयोजित किया गया था। वहीं, प्रीलिम्स एग्जाम बीते साल 30 सितंबर को आयोजित किया गया था। एग्जाम के बाद प्रोविजनल आंसर-की 6 अक्टूबर 2023 और दूसरी प्रोविजनल आंसर-की 17 अक्टूबर 2023 को घोषित किया गया था। इसके अलावा फाइनल आंसर की 28 अक्टूबर और प्रीलिम्स का रिजल्ट 11 नवंबर को जारी किया गया था।

बीपीएससी के 69वीं संयुक्त परीक्षा के टॉप 10 सफल अभ्यर्थी

उज्ज्वल कुमार

सर्वेश कुमार

शिवम तिवारी

पवन कुमार

विनीत आनंद

क्रांति कुमारी

संदीप कुमार सिंह

रंजन भारती

चंदन कुमार

नीरज कुमार

Tags:    

Similar News