राजनीति: इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज यानि बुधवार को सुबह 10 बजे एक अहम बैठक होने जा रही है। इंडिया ब्लॉक फ्लोर लीडर्स की यह बैठक अहम है।
नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज यानि बुधवार को सुबह 10 बजे एक अहम बैठक होने जा रही है। इंडिया ब्लॉक फ्लोर लीडर्स की यह बैठक अहम है।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसद सत्र और अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा, बैठक में संसद सत्र के दौरान होने वाली चर्चा के एजेंडों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार को सदन में घेरने पर भी रणनीति बनाई जाने की संभावना है।
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों, साथ ही विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के बाद इंडिया ब्लॉक की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खासकर झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद, जहां 28 नवंबर को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के बड़े नेता शामिल होंगे, जो गठबंधन की एकता और राजनीतिक दृष्टिकोण को और मजबूत करेंगे।
बता दें कि हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे। यह समारोह सुबह 11:30 बजे होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ अन्य मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है। हेमंत सोरेन को रविवार को इंडिया गठबंधन के विधायकों ने औपचारिक रूप से अपना नेता चुना था और इसके बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। इनमें लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीपीआईएमएल के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, और तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|