नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर की तैयारी बैठक संपन्न!

नेशनल लोक अदालत नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर की तैयारी बैठक संपन्न!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-02 09:05 GMT
नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर की तैयारी बैठक संपन्न!

डिजिटल डेस्क | रीवा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं आर. सी. वाष्र्णेय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार 11 सितबर 2021 को जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायालय सिरमौर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, जलकर के प्रकरण एवं बैंक के प्रिलिटिगेशन प्रकरण चेक बाउंस प्रकरण व अन्य प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे जायेंगे। उक्त जो प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष श्री मानवेन्द्र पवार, सभी संबंधित नगर पालिका के पदाधिकारीगण बैंक शाखा प्रबंधक थाना प्रभारी के साथ प्रीसिटिग बैठक की गयी।

बैठक में श्री मानवेन्द्र पवार जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने सभी से अपील करते हुये कहा है कि अगामी लोक अदालत को सफल बनाना है। संबंधित समझोता योग्य प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण के संबंध में न्यायिक अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों को उचित निर्देश दिये गये। साथ ही प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिवक्ताओं व पक्षकाकरों एवं समाजसेवियों से आव्हान किया कि नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाकर अपने प्रकरणों का सौहार्द पूर्ण वातावरण में निराकरण करवाये तथा न्यायिक प्रकिया में सहयोग प्रदान करें। श्री राजेन्द्र सिंह सिंगार प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक ने कहा की 11 सितम्बर 2021 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में शीघ्र सस्ता व सुलभ न्याय के मसानुरूप प्रकरणों के निपटारे में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

श्री उदयाजीत कुवर राव सन न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सौहार्दपूर्ण आपसी सुलह से पक्षकारों एवं उनके अभिभाषको को निपटारे में सहयोग करने की अपील की। लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निराकरण करे। श्री डालचंद न्यायिक मजिस्टेट ने सभी पक्षकारों एवं उनके अभिभाषको से व्यक्त की लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण की अपील की। तहसील विधिक सेवा समिति सिरमौर के लिपिक रामनरेश कुशवाहा ने न्यायालय में आये हुये सभी अधिवक्ता एवं पक्षकारगण से अनुरोध व्यक्त करते हुये कहा की 11 सितम्बर 2021 को आयोजित लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शीघ्र सस्ता सुलभ न्याय का लाभ उठाये साथ ही पैरालीगल वालेंटियर्स के माध्यम से ग्रामीण जनमानस तक लोक अदालत के प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News