ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में नापेड तो बनाए पर सफाई नहीं हुई
मोहन्द्रा ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में नापेड तो बनाए पर सफाई नहीं हुई
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत मोहन्द्रा द्वारा कस्बे के कुछ चिन्हित स्थानों में कचरा फेंकने के लिए नापेड का निर्माण करवाया गया। सरपंच ने गांव की जनता से साफ-सफाई में सहयोग करने हेतु नापेड में कचरा फेंकने का अनुरोध किया तो ग्रामीणों को लगा था कि वाकई में अब ग्राम में स्वच्छता रहेगी लेकिन नापेड निर्माण के 6 महीने गुजर जाने के बाद अब इसके आसपास बहुत ही गंदगी व्याप्त है। वहीं जिन लोगों के घर के पास नापेड बनाया गया था वहां के लोग इस गंदगी से खासे परेशान हैं। आदिवासी मोहल्ले में ऐसे ही एक नापेड के करीब कल्ले साहू का घर है वे बताते हैं कि हवा में उडक़र यहाँ का कचरा हमारे घरों में आ जाता है। कई बार कचरे में आग लगे होने के कारण सांस लेना तक मुश्किल होता है। लोगों ने कहा कि जब पंचायत को इस नापेड की सफाई नहीं करवानी थी तो इसका निर्माण क्यों करवाया गया। वहीं लोगों ने पंचायत के जिम्मेदारों से नापेड की नियमित रूप से सफाई करवाये जाने की मांग की है।