सडक पर लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाए जाने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
पन्ना सडक पर लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाए जाने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा के भरवारा ग्राम में देशी व अंग्रेजी शराब दुकान संचालित है। शराब दुकान के आजू-बाजू में अण्डा, मछली व मांस की दुकानें लगीं रहतीं हैं। यह एक मात्र रास्ता है जिससे स्कूली बच्चे व ग्राम के लोगों का आना-जाना होता है। यहां शराब दुकान से शराबियों का जमावडा लगा रहता है जिससे उनके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर महिलाओं व अन्य लोगों से आए दिन विवाद किया जाता है जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पडता है। ग्राम भरवारा की सरपंच श्रीमती माया रानी आदिवासी एवं उपसरपंच लल्लू लोधी, भूतपूर्व सरपंच राजेश लोधी एवं सैकड़ों महिला एवं पुरुषों के साथ तहसील परिसर रैपुरा में मांस व मदिरा की दुकानों को हटाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख किया गया है कि अगर दस दिवस के अंदर यहां से दुकानें नहीं हटाई जातीं हैं तो सभी भरवारा ग्राम के निवासी एक विशाल रैली निकालकर उग्र आंदोलन के साथ भूख हडताल करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। विगत 14 सितंबर 2022 को कलेक्टर पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना को भी ज्ञापन देकर कार्यवाही के लिए मांग की गई थी परंतु आज दिनांक दुकानों को हटाए जाने की न ही कार्यवाही की गई और न ही कोई निराकरण निकाला गया।