सीएम हेल्पलाइन से मूल निवासी और आय प्रमाण पत्र सहित अनेक सेवाएं
पन्ना सीएम हेल्पलाइन से मूल निवासी और आय प्रमाण पत्र सहित अनेक सेवाएं
डिजिटल डेस्क,पन्ना। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएँ अब व्हॉटस एप पर भी उपलब्ध होगी। सीएम जनसेवा के तहत दी जाने वाली नि:शुल्क सेवाओं में नागरिक सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल के माध्यम से मूल निवासी व आय प्रमाण पत्र और खसरा, खतौनी बी-1 एवं नक्शा की नकल अप्रमाणित प्रति नि:शुल्क अपने व्हॉटसएप नम्बर पर तत्काल प्राप्त कर सकते है।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सेवा मात्र 10 रूपये में उपलब्ध कराई जा सकती है। उनमें लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन, एमपी भू-लेख के माध्यम से ली जाने वाली सेवायें, खसरा, खतौनी बी-1, नक्शा की प्रमाणित प्रति एवं भू-अधिकार पुस्तिका के लिए 30 रूपये प्रथम पृष्ठ व अतिरिक्त पृष्ठ 15 रूपये के स्थान पर सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर मात्र 10 रूपये प्रति पृष्ठ घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इन कार्यों के लिए कोई दस्तावेज देना नहीं होगा। स्थानीय निवास प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र के लिए मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना अनिवार्य है।