आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही महा विकास आघाडी सरकार

आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही महा विकास आघाडी सरकार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-14 13:05 GMT
आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही महा विकास आघाडी सरकार

डिजिटल डेस्क,  मुंबई। विधान परिषद में लोकभारती के सदस्य कपिल पाटील ने भाजपा सरकार के समय शिक्षकों की भर्ती रोकने को लेकर जारी शासनादेश को रद्द करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। शनिवार को सदन में पाटील ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए यह मुद्दा उठाया था। इसके जवाब मेंराज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि सरकार शासनादेश को रद्द करने को लेकर सकारात्मक है। लेकिन इस बारे में पहले विधि व न्याय विभाग का अभिप्राय लेकर फैसला किया जाएगा। इसपर पाटील भड़क गए। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी सरकार आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही है।

पाटील अध्यक्ष के आसान के सामने आकर खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि आरएसएस एजेंडा लागू करने वाली सरकार को आखिर मैं क्यों समर्थन दूं। मुझे सदन से निलंबत कर दीजिए। मैं यहां से नहीं हटूंगा। पाटील के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, उर्जा मंत्री नितिन राऊत, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत, पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार ने पाटील को समझाया। इसके बाद पाटील अपने आसन पर आकर बैठे। इसके बादशिक्षा मंत्री गायकवाड ने कहा कि सरकार पाटील की मांग को लेकर सकारात्मक है। इस मामले को लेकरएक महीने में बैठक बुलाई जाएगी। 
 

Tags:    

Similar News