मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश ऊर्जा सरंक्षण भवन संहिता क्रियान्वयन समिति गठित!
ऊर्जा सरंक्षण भवन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश ऊर्जा सरंक्षण भवन संहिता क्रियान्वयन समिति गठित!
डिजिटल डेस्क | कटनी राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता क्रियान्वयन समिति गठित की है। समिति में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, नगरीय विकास एवं आवास, लोक निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पर्यावरण, संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, परियोजना निदेशक या मुख्य अभियंता, मुख्य वास्तुविद लोक निर्माण, सचिव मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग, प्रत्येक विद्युत वितरण कम्पनी से एक प्रतिनिधि, ऊर्जा कार्यकुशलता ब्यूरो भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय के प्रतिनिधि, चयनित तीन तकनीकी विशेषज्ञ सदस्य होंगे।
प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति वाणिज्यिक भवनों एवं प्रतिष्ठानों में ऊर्जा दक्षता व ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भवन के विभिन्न घटकों, प्रणालियों में मापदण्डों के अनुकूलन से ऊर्जा दक्षता मानकों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन करेगी। समिति द्वारा मुख्यतः ऊर्जा निष्पादन सूचकांक, क्षेत्रवार गर्म और शुष्क क्षेत्र, मिश्रित क्षेत्र के वर्गीकरण के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता क्रियान्वयन समिति की सहायता के लिए ऊर्जा दक्षता ब्यूरो नई दिल्ली को सुझाव देना, विभागों, संस्थानो, भवन स्वामी एवं अन्य के निर्धारित उत्तरदायित्व के लिए शुल्क संरचना एवं वित्तीय व्यवस्था की संरचना लागू करना का कार्य किया जायेगा।