विधायक कप क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट, भापतपुर को हराकर झरकुआ सुपरलीग में पहुंची

पन्ना विधायक कप क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट, भापतपुर को हराकर झरकुआ सुपरलीग में पहुंची

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-27 06:36 GMT
विधायक कप क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट, भापतपुर को हराकर झरकुआ सुपरलीग में पहुंची

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के छत्रशाल स्टेडियम नजरबाग खेल मैदान में विधायक कप क्रिकेट नाइट टूर्नामेण्ट में रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें बुधवार को राजवीर सिंह की धुआंधार बल्लेबाजी और लक्ष्मीकांत की कसी हुई गेंदबाजी की दम पर झरकुआ ने भापतपुर को एक रोमांचक मैच में 10 रन से पराजित करके टूर्नामेंट के सुपर लीग में प्रवेश कर लिया। झरकुआ के कप्तान केशवेंद्र सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 12 ओवरों में झरकुआ ने 8 विकेट खोकर 117 रन बनाए। उनकी ओर से राजवीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्कों और 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। इस टीम को राहुल 17  रन, प्रखरदेव 18 रन, अर्जुन 17 रन और कप्तान केशवेंद्र द्वारा बनाए गए 15 रनों का अच्छा सहयोग मिला। भापतपुर की ओर से प्रमोद ने तीन और भारत कोंदर ने 2 विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी भापतपुर ने सधी हुई शुरुआत की। एक समय भापतपुर 8 ओवरों में 1 विकेट खोकर 71 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन तभी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राजेंद्र 34 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। मैच के स्टनिंग पॉइंट का फायदा उठाते हुए लक्ष्मीकांत ने सधी हुई गेंदबाजी की और अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी भापतपुर की ओर से देवेंद्र ने 35 रन बनाए। मैच में बतौर मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊंची कूद में कांस्य पदक पाने वाली नेहा साहू, सुरेंद्र सिंह, नत्थू सिंह, अमित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह और महेंद्र यादव शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण टीव्ही और फेसबुक पर दिखाया जा रहा है।

इस तकनीक का फायदा निर्णय देने के लिए मैदान पर अंपायर भी ले रहे हैं। मैच के अंपायर रामेश्वर लुनिया और रंजीत सिंह रहे। स्कोरिंग राजकुमार रिछारिया और मैच की कमेंट्री राजेश मिश्रा और धन प्रसाद शर्मा ने की। मैच में मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि परमार, गीता गुप्ता, पूनम सिंह, बॉबी सिंह, पार्षद संगीता राय, डीसीए उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी रविकांत मिश्रा, अरविंद साहू, पत्रकार कादिर खान, अमित परमार, प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश बुंदेला, बबलू यादव, स्वप्निल खरे, राहुल मिश्रा, अमर सिंह, प्रमोद सिंह सहित शहर के काफी लोग उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News