राजनीति: ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा महाराष्ट्रवासियों के नाम अखिलेश का संदेश

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए अब सिर्फ कुछ समय ही शेष रह गया है। लेकिन, अब राज्य में चुनाव प्रचार थम चुका है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाराष्ट्र की जनता के नाम एक खास मैसेज लिखा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 13:01 GMT

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए अब सिर्फ कुछ समय ही शेष रह गया है। लेकिन, अब राज्य में चुनाव प्रचार थम चुका है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाराष्ट्र की जनता के नाम एक खास मैसेज लिखा।

उन्होंने महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘महाराष्ट्र’ को अपनी साज़िशों भरी तोड़-फोड़ की नकारात्मक राजनीति और सांप्रदायिक सियासी दांव-पेंचों में फंसा कर, पिछले दरवाजे से महाराष्ट्र के नए प्रोजेक्ट दूसरे राज्यों में ले जाने का काम किया, अब वो बुरी तरह हारेंगे।

सपा प्रमुख ने कहा कि अब इंडिया गठबंधन की सकारात्मक, संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज एक खास दिन है, आज शाम तक सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बात कह चुके होंगे। सबके वादे, सबका वचन-पत्र, संकल्प-पत्र, मेनिफेस्टो या जाहिरनामा आपके सामने होगा, लेकिन सबसे बड़ा वचन आपको उठाना है और वो है ‘महाराष्ट्र और महाराष्ट्रवासियों का हित’ देखकर चुनाव में वोट डालना और एक ऐसी सकारात्मक सरकार चुनकर लाना जिसका लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास हो, ना कि महाराष्ट्र की कीमत पर किसी और का। जिन्होंने ‘महाराष्ट्र’ को अपनी साज़िशों भरी तोड़-फोड़ की नकारात्मक राजनीति और सांप्रदायिक सियासी दांव-पेंचों में फंसाकर, पिछले दरवाजे से महाराष्ट्र के नए प्रोजेक्ट दूसरे राज्यों में ले जाने का काम किया, अब वो बुरी तरह हारेंगे। जागरूक जनता और संयुक्त विपक्ष की सकारात्मक रणनीति और परस्पर समायोजन से भाजपा की नकारात्मक राजनीति हारेगी।''

उन्होंने आगे लिखा, ''इंडिया गठबंधन-महाविकास अघाड़ी की जीत महाराष्ट्र के ऐतिहासिक सामाजिक सौहार्द को पुनर्स्थापित करेगी व महाराष्ट्र को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से पुनः सशक्त करेगी। महाराष्ट्र के लोग 20 नवंबर को भारी संख्या में वोट डालकर, महाराष्ट्र के मान-सम्मान, भाईचारे, रोज़ी-रोटी, रोज़गार, व्यापार और कारोबार के दुश्मनों को हराएंगे। दागी और दगा देने वाले भाजपा के संगी-साथियों को भी करारी शिकस्त मिलेगी। जिस भाजपाई महा-भ्रष्टाचार ने महापुरुषों की मूर्तियों तक को नहीं छोड़ा, उनके दिन अब पूरे हुए। बच्चियों के मान को भंग करने वालों को राजनीतिक प्रश्रय देनेवाले हारेंगे। महाराष्ट्र की जागरूक और तरक्की पसंद जनता की संयुक्त शक्ति भाजपाई धोखेबाज़ी और खोखेबाज़ी दोनों को हरा देगी और साथ ही भाजपा और उनके संगी-साथियों के लिए महाराष्ट्र के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद कर देगी।''

आखिर में अखिलेश यादव ने लिखा, ''अब इंडिया गठबंधन की सकारात्मक, संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा। महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराने के लिए और महाराष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हमारी महाराष्ट्र के सभी समझदार मतदाताओं से अपील है कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए मतदान जरूर करें। आखिर में एक अपील और, करें महा मतदान, रहें महा सावधान।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News