बीज, खाद और कीटनाशक से संबंधित शिकायतों के लिए स्वतंत्र कक्ष 

शिकायत मिलते ही होगा तत्काल  निवारण  बीज, खाद और कीटनाशक से संबंधित शिकायतों के लिए स्वतंत्र कक्ष 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-19 10:18 GMT
बीज, खाद और कीटनाशक से संबंधित शिकायतों के लिए स्वतंत्र कक्ष 

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  खरीफ और रबी के पिछले मौसम में फसल की कटाई के समय ही नैसर्गिक आपदा में घिरे किसानों ने फिर एक बार खरीब की बुआई के लिए  खेती मशागत की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, खरीफ की बुआई के लिए किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक आदि कृषि साहित्य समय पर और उचित दाम में मिलने चाहिए। इस संबंध में शिकायतों का तत्काल निवारण करने के लिए कृषि विभाग की ओर से विभागीय व जिलास्तर पर स्वतंत्र कक्ष शुरू किया जाएगा। 

बीज व खाद सभी ओर उपलब्ध रहने चाहिए तथा किसानों की मांग को देखकर कोई दुकानदार ज्यादा दाम मंे बिक्री अथवा अन्य गैर प्रकार न करंे इसके लिए सनियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। खरीफ मौसम के लिए 15 मई से कक्ष शुरू किया जाएगा|और वह 15 अगस्त तक कार्यान्वित रहेगा।  इसके साथ ही रबी मौसम के लिए 15 सितंबर से 30 सितंबर तक शिकायत निवारण कक्ष शुरू रखा जाएगा। शिकायत निवारण कक्ष का कामकाज सुबह 10 से शाम 7 बजे तक शुरू रहेगा। उसके लिए संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी कृषि विभाग ने लगाई है। कृषि विभाग के सभी अधिकारी समेत बिक्रेता, आपूर्तिदार, आपूर्तिदारों के संपर्क आदि अध्यावत जानकारी तैयार रखने के आदेश विभागीय कृषि सहसंचालक किसनराव मुले ने अधिकारियों को दिए है। संभाग के पांचों जिले में बीज रासायनिक खाद, किटनाशक आदी आपूर्ति का सनियंत्रण होना आवश्यक है। किसानों को समय पर और कम दाम में दर्जेदार बीज व खाद उपलब्ध कर देने तथा उसके संबंध में प्राप्त शिकायतों की तत्काल दखल लेने और उनकी कार्रवाई का प्रारूप नोंद करने और जिस क्षेत्र से शिकायत प्राप्त होती है वहां के निरीक्षक से शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश मुले ने दिए है। 
 

Tags:    

Similar News