ग्रीष्म कालीन मूँग फसल के पंजीयन के लिए निम्न लिखित दस्तावेज आवश्यक पंजीयन 8 जून से 16 जून 2021 तक किये जायेंगे!

ग्रीष्म कालीन मूँग फसल के पंजीयन के लिए निम्न लिखित दस्तावेज आवश्यक पंजीयन 8 जून से 16 जून 2021 तक किये जायेंगे!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-14 09:23 GMT
ग्रीष्म कालीन मूँग फसल के पंजीयन के लिए निम्न लिखित दस्तावेज आवश्यक पंजीयन 8 जून से 16 जून 2021 तक किये जायेंगे!

डिजिटल डेस्क | मुरैना ग्रीष्म कालीन मूँग फसल के पंजीयन के लिए निम्न लिखित दस्तावेज आवश्यक है। पंजीयन 8 जून से 16 जून 2021 तक किये जायेंगे।विगत खरीफ एवं रवीविपणन में जिन किसानो द्वारा समर्थन मूल्य पर खाद्यान विक्रय करने ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया है।

ऐसे किसान को दस्तावेज आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है।

यदि आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर में परिवर्तन हुआ तो प्रमाण स्वरूप पंजीयन के समय प्रदान करे।

जिन किसानो ने विगत खरीफ, रबी पंजीयन नही कराया गया का एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर डाटाबेस नहीं हैं, ऐसे किसान पंजीयन केन्द्र पर पंजीयन हेतु आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा।

Tags:    

Similar News