नागपुर में भूकंप के झटके, 1.4, 1.5 और 1.2 तीव्रता महसूस हुई
नागपुर में भूकंप के झटके, 1.4, 1.5 और 1.2 तीव्रता महसूस हुई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को नागपुर में दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर में जब लोग घरों में आराम कर रहे थे तो उनकी खिड़कियां, पंखे आदि सामान मामूली रूप से कंपन की वजह से हिलते हुए दिखाई दिए। विशेष बात यह है कि भूकंप नागपुर के 20 किलोमीटर के अंदर के दायरे में होना बताया जा रहा है हालांकि भूकंप की तीव्रता बहुत कम होने की वजह से भूकंप का केन्द्र मालूम नहीं चल सका। जिसकी जांच की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को अचानक से अपने-अपने घरों और दुकान में स्थित लोगों को महसूस हुआ कि कुछ हिल रहा है। सबसे पहला झटका दोपहर 1.39 बजे 1.4 तीव्रता का महसूस किया गया। दूसरा झटका दोपहर 2.38 तीव्रता का था जबकि तीसरा झटका दोपहर 2.41 बजे 1.2 तीव्रता का महसूस किया किया। मौसम विज्ञान विभाग के प्रादेशिक उपसंचालक एम.एल. साहू ने बताया कि भूकंप की तीव्रता बहुत की कम थी जिससे उसके केन्द्र का पता नहीं किया जा सका लेकिन वह शहर के 20 किलोमीटर के दायरे में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 4 के ऊपर होने पर खतरा रहता है। यदि एक तीव्रता बढ़ती है तो भूकंप का प्रभाव 10 गुना होता है।