18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का एक मई से होगा कोविड टीकाकरण!

18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का एक मई से होगा कोविड टीकाकरण!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-29 08:50 GMT
18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का एक मई से होगा कोविड टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | रीवा जिले में एक मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिको को कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिये कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो गया है। पंजीयन करने के लिये covid.gov.in (कोविन डॉट गॉव डॉट इन) पोर्टल पर रजिस्टर या साइन इन योर सेल्फ विकल्प के माध्यम से आप अपना पंजीयन कर सकते हैं।

पंजीयन के लिए गेट ओटीपी बटन क्लिक कर अपने दर्ज मोबाईल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें एवं ओटीपी दर्ज करें, फिर वेरीफाई करें। पंजीयन कराने के दौरान एक आई.डी. प्रूफ (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन कार्ड, वोटर कार्ड) सिलेक्ट कर आई.डी. क्रमांक दर्ज करें। अपना नाम जेंडर, जन्म का वर्ष की प्रविष्टि करें। शेड्यूल नॉउ का बटन दबायें एवं अपने क्षेत्र का पिनकोड दर्ज करें।

टीकाकरण के लिए आप दिनांक एवं स्थान भी बुक कर सकते हैं। एक मोबाइल से चार व्यक्तियों का पंजीयन ही किया जा सकता है।

टीकाकरण हेतु पंजीयन आरोग्य सेतु एप से भी समान प्रक्रिया के अनुसार किया जा सकता है। अतः असुविधा से बचने सर्वप्रथम पंजीयन अवश्य करायें।

Tags:    

Similar News